Trending Nowअन्य समाचारशहर एवं राज्य

आज शाम को दिल्ली रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे। बता दें कि दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल कल यानी 20 नवंबर 2021 को अमृत महोत्सव के अंतर्गत नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में दिए जाने वाला अवार्ड ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: