Trending Nowअन्य समाचारशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में CBI का छापा…इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त…संदिग्ध से पूछताछ जारी

कोरबा. चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography ) मामले में देश भर में मंगलवार को CBI (CBI Raid) की टीम ने छापा मारा. कार्रवाई की जद अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुकी है. सीबीआई ने कोरबा जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर दबिश दी. सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने संदिग्ध के घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए है. सीबीआई अब इस पूरे मामले में ग्रामीण की भूमिका की जांच कर रही है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट के मामले में CBI की टीम ने पूरे देश भर में मंगलवार को जगह-जगह दबिश दी. टीम ने 14 राज्यों में 76 जगहों पर एक साथ छापा मारा. टीम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा इलाके में दबिश दी.

ग्वालियर में सीबीआई की कार्रवाई

बता दें कि सीबीआई की टीम ने ग्वालियर के पिछोर थाना इलाके के अकवई गांव में दबिश दी. छापे की यह कार्रवाई यहां रहने वाले राहुल राणा नाम के युवक के घर की गई. टीम ने उसके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. जानकारी मिली है कि CBI ने 23 FIR में कुल 83 लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने अश्लील वीडियो बनाने, उन्हें शेयर के मामले में ऑनलाइन शिकायतें मिलने पर ये FIR दर्ज की हैं.

Share This: