भूपेश कैबिनेट की बैठक 22 नंवबर को, पेट्रोल—डीजल पर अह्म फैसले के आसार, कई जरुरी मसलों पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक 22 नवंबर को आहूत की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरु किए जाने का ऐलान भूपेश सरकार ने कर दिया है, लिहाजा प्रदेश में धान खरीदी के अह्म मसले पर चर्चा तय है। प्रदेश में इस बार फिर धान की बंपर पैदावार हुई है, लिहाजा भूपेश सरकार किसानों को ज्यादा लाभ देने के लिए कुछ और भी फैसले कर सकती है।
इसके अलावा प्रदेश में पेट्रोल—डीजल की कीमतें एक बेहद अह्म मसला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर देशवासियों को राहत दी गई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए तो, डीजल पर 10 रुपए की कटौती की है, इससे महंगाई दर भी नीचे आ गया है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के लोगों को सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता रहेगा। लिहाजा माना जा रहा है कि सरकार इस मसले पर भी ठोस निर्णय ले सकती है।
तीसरा महत्वपूर्ण फैसला छोटे बच्चों के स्कूलों को लेकर आ सकता है। पूर्व में संभावना व्यक्त की गई थी कि दिवाली के बाद स्कूलों को खोले जाने का निर्णय सरकार ले सकती है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं अब संभावना बन रही है कि सबकुछ अनुकूल रहा, तो स्कूलों को खोलने का फैसला भी आ सकता है।