Trending Nowशहर एवं राज्य

लग्जरी कार में मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

थाना पाण्डुका पुलिस की कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सट्टा , गांजा , शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है ।

इसी कड़ी में दिनांक 01.11.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्रं . HR 51 BY 0030 में अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस रखकर ओड़िसा से रायपुर ओर परिवहन करते जा रहा है । जिससे पाण्डुका पुलिस द्वारा चारो धाम चौक पाण्डुका में पहुंचकर नाकाबंदी किया कार क्रं . HR 51 BY 0030 को रोककर चेकिंग करने पर आरोपी कुकमुदीन पिता अबदुल करीम उम्र 30 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से 14 ग्राम मादक पदार्थ चरस किमती 1,40,000 रूपये एवं नगदी 1,70,000 रूपये एवं आरोपी सत्तार खान पिता सबदल खान उम्र 40 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से एक सफेद रंग की कार क्रं HR 51 BY 0030 किमती 10,00,000 रूपये ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही मे नकुल सिह सिदार , प्र.आर. ललित साहू , आरक्षक चमन कुर्रे , लक्ष्मण साहू की सराहनीय भुमिका रही ।

Share This: