अन्य समाचार

नई पार्टी बनाने के बाद गुरुवार को अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर, जानिए कैप्टन और BJP का प्लान

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगाता बगावती रुख अपनाए हुए है। वहीं अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बड़ा ऐलान कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।जिसके नाम की जल्द ही कैप्टन घोषणा भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि वह पंजाब में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये साफ नहीं किया वह राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जोरदार प्रहार किया।

Amrinder Singh

मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि, “मैं एक पार्टी बना रहा हूं। अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता। जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा।” पंजाब के पूर्व सीएम ने बुधवार को खुद चंडीगढ़ में इसकी जानकारी दी है।

Share This: