Trending Nowमनोरंजन

रिलीज हुआ अक्षय कुमार और कैटरीना के नए गाने का टीजर, 11 साल बाद साथ दिखेगी जोड़ी

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ कई फिल्‍मों में साथ दिख चुके हैं, रोमांटिक कैमेस्‍ट्री में भी देखा जा चुका हैं। इस जोड़ी का यह खास अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है। लेकिन पिछले कई सालों से ये जोड़ी पर्दे पर साथ नजर नहीं आई है। सालों बाद निर्देशक रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ में पुलिसवाले बने अक्षय के साथ कैटरीना रोमांस करते हुए नजर आएंगी। फिल्‍म के नए गाने ‘मेरे यारा’ का टीजर कुछ देर पहले ही सामने आया है, जिसमें अक्षय और कैटरीना सालों बाद रोमांस करते दिख रहे हैं।

Akshay kumar

इस फिल्‍म का पहला गाना ‘आइला रे आइला..’ रिलीज हो चुका है। जिसमें अक्षय के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह मस्‍ती भरे अंदाज में दिखाई दिए थे। इस फिल्‍म का दूसरा गाना ‘मेरे यारा’ कल यानी 27 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रहा है। जिसका टीजर भी अब सामने आ चुका है। नए गाने का यह टीजर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। जो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है।

इससे पहले अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’ जैसे कई फिल्‍मों में साथ काम किया है। लेकिन साल 2010 में आई ‘तीस मार खां’ के बाद इस जोड़ी ने कभी साथ काम नहीं किया है। वहीं अब 11 सालों के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय और कैटरीना को एक साथ देखा जाएगा। कपिल शर्मा शो में अपनी ये फिल्‍म प्रमोट करने आए अक्षय ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्‍होंने कई फिल्‍मों के ऑफर कैटरीना को भेजे लेकिन एक्‍ट्रेस ने उन्‍हें एक्‍सेप्‍ट नहीं किया था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: