Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस MLA के करीबी पर गंभीर आरोप…महिला सब इंजीनियर ने बताई आपबीती

रायपुर। रायगढ़ से कांग्रेस के विधायक प्रकाश नायक के एक करीबी शख्स पर महिला सब इंजीनियर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सब इंजीनियर सोनल जैन ने रायपुर में मीडिया के सामने आकर दावा किया है कि साल 2019 में रायगढ़ की जनपद पंचायत बरमकेला में पोस्टिंग के दौरान विधायक के प्रतिनिधि अरुण शर्मा ने सरकारी काम में दखल दिया। सोनल ने बताया कि मुझे गलत वैल्यूएशन करने को कहा गया, मैंने इंकार कर दिया तो मुझे विधायक की धौंस दिखाई। महिला ने इस दौरान छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। सोनल जैन ने कहा कि अरुण शर्मा ने बार-बार मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की और धमकाते हुए बोला कि मैं अंजाम भुगतने को तैयार रहूं।

Share This: