Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी के रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट, 6 CRPF जवान घायल, 1 की हालत गंभीर

रायपुर: रेलवे स्टेशन (Raipur railway station ) में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (raipur train blast ) हुआ है. जिसकी चपेट में CRPF के 6 जवान ( CRPF jawan injured ) आ गए. 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायल को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जिकल ICU में उन्हें रखा गया है. बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है.

CRPF की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. ट्रेन रायपुर में रुकने के बाद ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा जा रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें 6 जवान घायल हो गए. हवलदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CRPF के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंच गए हैं

घायल जवानों के नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा हैं. GRP मामले की जांच में जुट गई है.

Share This: