Trending Nowदेश दुनिया

रंजीत सिंह हत्याकांड: डेरामुखी राम रहीम दोषी करार, 12 अक्तूबर को सुनाई जाएगी सजा

पंचकूला :  डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रहे रंजीत सिंह की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसला सुनाते हुए राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। सभी दोषियों को 12 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी।


बता दें कि गुरमीत राम रहीेम अभी साध्‍वी दुष्‍कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्‍या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।  अदालत ने इस मामले में पहले फैसला  26 अगस्त को सुनाना था। अभियोजन पक्ष के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि 19 साल पुराने इस मामले में बीते 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। सीबीआई जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में करीब ढाई घंटे बहस के बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया।

डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, तत्कालीन डेरा प्रबंधक कृष्ण लाल, अवतार, जसबीर और सबदिल को दोषी करार दिया है। काबिलेजिक्र है कि मामले का मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के यौन शोषण आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: