UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोगों की घायल भी हुए हैं। कहा जा रहा है टक्कर काफी जोरदार थी जिससे मौके पर कई लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहा जा रहा है बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार से जा रहे थे तभी सामने से एक मवेशी आ गया जिससे दोनों का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने से दोनों के बीच टक्कर हो गई। ये हादसा बाराबंकी के देवा थाना के बबुरी गांव के पास हुआ जिससे बाद से ही कोहराम की स्थिती बनी हुई है।