मनोरंजन

बड़ी खबर : ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेजा

मुंबई। गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया है. आज इस मामले की किला कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने आर्यन खान और उनके दोस्तों की रिमांड 7 अक्टूबर तक बढ़ाई है. अब NCB अगले तीन दिनों में सभी से आगे की पूछताछ करेगी.

एनसीबी ने अदालत ने 11 दिन की कस्टडी की मांग की थी. मामले की सुनवाई के दौरान शाहरुख (Shah Rukh Khan) के मैनेजर और उनके गार्ड कोर्ट में ही मौजूद थे. इससे पहले अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरके राजे ने रविवार को आर्यन खान को एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था.

सुनवाई के दौरान NCB ने बताया कि उन्हें आर्यन के मोबाइल से हैरान करने वाले फोटो मिले हैं. फोटो से कई चौकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. इसी के चलते NCB ने ड्रग्स रैकेट की जांच के लिए आर्यन की कस्टडी को जरूरी बताया है. NCB ने बताया कि क्रूज पार्टी का अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से संबंध है. इसके साथ बताया गया कि  ड्रग्स लेने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसे देख कर सरकारी वकील ने सभी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने NCB को सिर्फ 7 अक्टूबर की रिमांड दी है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: