खुलासा: 75 लड़कियों से शादी कर चुके इस शख्स ने 200 से ज्यादा लड़कियों को बनाया कॉलगर्ल

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने 5 साल में 200 लड़कियों को कॉलगर्ल बनाया, जिनमें से 75 से उसने शादी की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर मुनीर उर्फ़ मुनीरूल 5 साल से इस धंधे में सक्रिय था. आरोपी ने बांग्लादेश से 200 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को लाकर जिस्मफिरोशी के धंधे में धकेला था.इंदौर पुलिस के समक्ष किये गए खुलासे में आरोपी ने बताया कि वह हर महीने 55 से ज्यादा लड़कियों को लाता था. 5 साल से वह इस धंधे में है. इसके अलावा वह अब तक 75 लड़कियों से शादी कर चुका है. बता दें कि गुरुवार को इंदौर एसआईटी ने मुनीर को सूरत से गिरफ्तार किया था.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़कियों को बांग्लादेश और भारत के पोरस बॉर्डर पर नाले के रास्ते लाता था. साथ ही बॉर्डर के पास के छोटे गांव में एजेंट्स के जरिये लड़कियों को मुर्शिदाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लाकर ही भारत में एंट्री करवाते थे. दरअसल, इंदौर पुलिस ने 11 महीने पहले लसूड़िया और विजय नगर इलाकों में ऑपरेशन चलाकर 21 बांग्लादेशी लड़कियों को रेस्क्यू ककर छुड़ाया था, जिसमें 11 बांग्लादेशी युवतियां और बाकी अन्य युवतियां थीं. मामले में सागर उर्फ सैंडो, आफरीन, आमरीन व अन्य लोग आरोपी बनाए गए थे, मुनीर भाग निकला था. उसे गुरुवार को सूरत से पकड़कर इंदौर लाया गया.