छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, कांग्रेस संचार विभाग से शैलेश नितिन त्रिवेदी की छुट्टी, सुशील आनंद शुक्ला होंगे संचार विभाग के प्रमुख
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें बड़ी खबर ये है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निगम मंडल आयोग में जगह पाने वाले नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. शैलेश नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. इसमें सुशील आनंद शुक्ला को संचार विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.बता दें कि AICC ने लिस्ट जारी की है, जिसमें कई बड़े चेहरों को संगठन से हटाया गया है. इसमें 4 जिलों के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई है. सत्ता में जगह पा चुके लोगों को महत्वपूर्ण पदों से छुट्टी कर दी गई है. गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह और पद्मा मनहर की उपाध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है.इसे लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं संचार विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष जी को मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. आप लोगों की सक्रियता और अनुभव संगठन को नई मजबूती देगी.
देखिए सूची-