मुख्यमंत्री बघेल करेंगे 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुंगेली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि की आसंदी से कल 03 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार करेंगे। लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकीय मंत्री रविन्द्र चैबे, छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष एवं विधान सभा क्षेत्र बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव, मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी और प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।