नई दिल्ली। गुरूवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बंगाल की राजनीति पर हर किसी की नजरें टिकी है। वहां 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, इसमें से एक सीट काफी खास है। भवानीपुर विधानसभा सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल टक्कर दे रही हैं। इसलिए भवानीपुर विधानसभा सीट काफी खास है।
बंगाल के भवानीपुर में सुबह से मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक यहां पर सिर्फ 7.5 फीसदी वोटिंग हुई है।
इलाकों में धारा 144 लागू
बंगाल में भवानीपुर, जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। इन इलाकों में धारा 144 लागू है। इन उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
भवानीपुर में बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर गंभीर आरोप
भवानीपुर में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान प्रिंयका ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मशीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है। क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा।