
पलवल: हरियाणा के पलवल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के औरंगाबाद गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची है और तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी के शवों को कब्जे में ले लिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. ये कहा सुनी इतनी बढ़ गई की देर रात इन्होंने ये कदम उठा लिया. खबरों के मुताबिक पति-पत्नी ने फांसी से लटक कर जान दी है, वहीं बच्चों को जहर देकर मारा गया है. बुधवार सुबह लोगों को इस घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
अपडेट जारी है…