नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो कोरोना महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु सहित “वैश्विक चुनौतियों का सामना करने” पर संदेश देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में एक होटल के बाहर लोगों से मुलाकात की।
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का आज आखिरी दिन है। मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कोविड -19 महामारी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करेंगे।