मुख्यमंत्री करेंगे वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पुलिस परेड ग्राउंड से दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम उतई के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बहुउद्देशीय सभाभार में दोपहर 1.40 बजे से आयोजित ‘समाज रत्न’ दाऊ उत्तम साव पुण्य स्मरण एवं स्मृति सम्मान समारोह और सामुदायिक कुर्मी भवन डूमरडीह के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम उतई से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।