छत्तीसगढ़ : पावर प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग दबे, रेस्क्यू जारी…!

रायगढ़/ जिले के खरसिया ब्लाक अंतर्गत चपले के समीप स्काई पावर प्लांट टेमटेंमा में सेलो गिर जाने से काम कर रहे लगभग 10 कर्मचारियों की दबे होने की बड़ी खबर सामनें निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों के मरने की खबर मिल रही है तो वहीं चलो टैंक के नीचे आधे दर्जन से अधिक मजदूरों के दबे होने की सूचना मिल रही है।
अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है और रेस्क्यू का काम जारी है। बताया जा रहा है कि काम के दौरान सेलो टैंक के भरभरा कर नीचे गिर गया जिसमें आधे दर्जन से अधिक मजदूर दबे हुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. घायल हुए मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। मौके पर खरसिया पुलिस पहुंच चुकी है।
उद्योगों में हो रहे लापरवाही का खामियाजा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी भुगतते आ रहे हैं। वास्तविक जानकारी मिलते ही इसी खबर पर अपडेट की जाएगी।