Trending Nowदेश दुनिया

खुशी अपहरण कांड: मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर SSP को जारी किया नोटिस…चार सप्ताह में मांगा जवाब

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित पांच वर्षीय बच्ची खुशी अपहरण कांड (Khusi Kidnaping Case) मामले में नया मोड़ आया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Right Commission) ने मामले को संज्ञान में लिया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी से चार सप्ताह में जवाब मांगा है.

इसके बाद परिवादी राजन साह ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (नई दिल्ली) में एक याचिका दाखिल की थी. शिकायत मिलने के बाद आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरपुर को एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है.

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह एक अतिगंभीर कोटि का मामला है. मामले के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा लड़की की सकुशल बरामदगी नहीं किया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर खुशी की मां पटना में सीएम जनता दरबार में भी अपनी बच्ची की बरामदगी को लेकर शिकायत कर चुकी है. लेकिन अभी तक नतीजा सिफर रहा है. राजन साह सब्जी बेचते हैं और इनके चार बच्चे हैं. तीन बेटे और एक बेटी है, जिसका अपहरण हो गया है. राजन साह का कहना है कि पुलिस प्रशासन उसे ढूंढने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: