छत्तीसगढ़: मां दंतेश्वरी को एक किलो सोना चढ़ा भेंट, चांदी का छत्र बना चर्चा का विषय
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पहाड़ों पर विराजमान मां दंतेश्वरी का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यह मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन इन दिनों दंतेश्वरी मंदिर एक भक्त की ओर से मां को की गई भेंट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
धमतरी जिले के गाड़ाडीह गांव के एक पवार परिवार ने मां को 1 किलो सोना चढ़ावे में चढ़ाया है। इस परिवार ने दंतेश्वरी माई को सोने से बनी 16 श्रृंगार की सामग्रियां भेंट की हैं, जिसमें चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, गलाबन्द, सहित, चेन, पायल, करधन, मुकुट समेत कई आभूषण शामिल हैं। खास बात ये है कि सारे आभूषण शुद्ध सोने के बने हैं। वहीं माता को चांदी का एक छत्र भी भेंट किया गया है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है।