
धमतरी – तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है. टक्कर से दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गागरा पुल के पास की है. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे जाम लग गया है. हादसे की सूचना के बाद अर्जुनी और कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची।