आज CM भूपेश के साथ लौटेंगे सभी मंत्री व कई विधायक…130 सीटर प्लेन से 3 बजे रायपुर में करेंगे लैंडिंग….एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक महीने से जारी सियासी बहस अब खत्म होती नजर आ रही है। राज्य में शीर्ष नेतृत्व या कैबिनेट में बड़े बदलाव की जिन चर्चाओं के साथ छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार दिल्ली पहुंची थी, वह मामला अब शांत होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (दाऊ) ने छत्तीसगढ़ की सियासत में बता दिया कि असल में विधायक दल के नेता वही हैं। दिल्ली में दम दिखाने के बाद अब मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को दोपहर दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे।
‘मिशन दिल्ली’ पूरा करने बाद आज सीएम और उनके विधायक और अन्य कार्यकर्ता राजधानी रायपुर लौट रहे है । जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश के साथ उनके सभी विधायक आ रहे है । सीएम के तैयारी को ऐतिहासिक बनाने कार्यकर्ताओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है । आज दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से सीएम उड़ान भरेंगे और तकरीबन 2:45 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेंगे । जानकारी मिली है कि 130 सीटर प्लेन में सभी विधायक और मेयर के साथ मंत्री और निगम , मंडल के अध्यक्ष एक साथ रायपुर आ रहे है ।
कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी
अपने नेता के स्वागत के लिए फिर से राजधानी रायपुर में कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है । कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी भी कर ली है । एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस तक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी है । आज एयरपोर्ट में फिर से ‘छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है…दाऊ के संग खड़ा हुआ है..’नारे फिर से सुनने मिल सकते है ।
मिनी छत्तीसगढ़ में तब्दील हुआ AICC दफ्तर
कमरो, चिंतामणि महाराज, विनय जायसवाल, बृहस्पति सिंह, शकुंतला साहू, विकास उपाध्याय और देवेंद्र यादव जैसे छत्तीसगढ़ के 40 से भी अधिक विधायक दिनभर दिल्ली स्थित AICC के दफ्तर में दिखे। इनके अलावा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी, अलग-अलग शहरों के महापौर, जिलों के जिला अध्यक्ष। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, पर्यटन मंडल प्रमुख अटल श्रीवास्तव, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे जैसे नेता भी नजर आ रहे थे। कुल मिलाकर दिल्ली के इस कांग्रेस दफ्तर को नेताओं ने मिनी छत्तीसगढ़ बना रखा था।
कल दिल्ली में क्या हुआ?
कल राहुल के साथ मुलाकात खत्म कर सीएम भूपेश और प्रभारी पी एल पुनिया सीधे AICC कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने सभी विधायकों को बता दिया कि सीएम वहीं रहेंगे । खबर पाकर सभी विधायकों ने भूपेश जिंदाबाद के नारे लगाए और सीएम के साथ सेल्फी लेने लगे ।