Trending Nowदेश दुनिया

Crisis In Congress: राहुल गांधी की बात भी नहीं सुन रहे नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब में बचेगी कांग्रेस ?

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मची वर्चस्व की जंग ने पार्टी के वहां अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह धमकी दे रहे थे कि अगर काम करने से रोका गया, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। इस बयान के सामने आने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज सुबह राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन राहुल गांधी और सोनिया के हाथ से सिद्धू अब फिसलते दिख रहे हैं। दोनों ने सिद्धू से कहा था कि वे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर काम करें, लेकिन सिद्धू किसी सूरत में ऐसा नहीं चाह रहे। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर को निशाना बनाना जारी रखा है।

sidhu and malvinder

बता दें कि गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्चस्व की जंग में अपनी ताकत दिखाई थी। उन्होंने 4 सांसदों के अलावा 60 से ज्यादा विधायकों के साथ डिनर किया था। इसके बाद ही ईंट से ईंट बजाने वाला सिद्धू का वीडियो सामने आया और वायरल हो गया। अब कांग्रेस आलाकमान के सामने मुश्किल ये खड़ी हो गई है कि सिद्धू और कैप्टन के बीच जारी जंग को आखिर किस तरह शांत कराए। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं और वर्चस्व की जंग कांग्रेस को वहां भारी पड़ सकती है।

Share This: