मुंबई: टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गौरव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इसी साल अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के दौरान गौरव दीक्षित का नाम सामने आया था.NCB टीम (मुंबई) ने गौरव के घर पर इसी साल अप्रैल में रेड की थी.
गौरव के घर से कुछ वक्त पहले NCB की रेड में MD ड्रग्स चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद किए गए थे. गौरव की गिरफ्तारी फ़िल्म कलाकार एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है.
बतौर मॉडलिंग की करियर की शुरुआत
गौरव भोपाल के रहने वाले हैं और पावर इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की हुई है. बाद में गौरव ने मॉडलिंग शुरू की और अभिनेता बन गए. गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है.
