Big breking – शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर दुकान में अचानक लगी भीषण आग…5 लाख रूपये का सामान जल कर राख

बिलासपर। शहर के पुराना हाईकोर्ट रोड पर स्थित फर्नीचर दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मजदूर ने तत्काल मालिक को दी. मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. तब तक 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.आग की वजह ले कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
(Bilaspur) विद्या नगर निवासी गिरीश जेसवानी की सरस्वती ट्रेडिंग एजेंसी नाम से प्लाईवुड, सनमाइका की दुकान है. आज सुबह करीब 8 बजे उनके कर्मचारी रोज की तरह दुकान पहुंचे थे, उस वक्त दुकान बंद था. कर्मचारी नाश्ता करने चले गए और जब वे आधे- पौने घंटे बाद लौटे तो उन्होंने दुकान के भीतर से धुआं उठते देखा.
वहीं दुकान के ठीक सामने बिजली का खंभा है, जहां से शॉर्ट सर्किट हुई और चिंगारी दुकान तक पहुंच गई, जिससे दुकान में अचानक आग लग गई. हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि आग लगने की क्या वजह है. इसकी जांच चल रही है. इस आगजनी से 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इस आगजनी में कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.