Trending Nowशहर एवं राज्य

पटेकोहरा चैकपोस्ट के अवैध उगाही पर क्यो मौन रहते है सत्ता व विपक्ष के नेता…कही सेटिंग का खेल तो नही

छुरिया। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा परिवहन चेकपोस्ट लगातार उगाही को लेकर वर्तमान प्रभारी कार्यालय में काफी खुशियों पर है आम लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े घोटाले हुए जनहित के मुद्दों पर बढ़ चढ़कर बोलने वालों वाले नेता यहां के मामले पर सत्ता व विपक्ष के नेता हमेशा चुप्पी साध लेते हैं इसे जनता बेहतर समझती है आम चर्चा है वर्तमान प्रभारी यहां सबसे पदस्थ हुए हैं खबर है कि परिवहन विभाग के एक बड़े अधिकारी के इशारे में यहां का व्यवस्था को बद से बदतर बना दिया है बताते हैं कि चेक पोस्ट में इन्हीं के हस्तक्षेप की वजह से जो कर्मचारी अधिकारी यहां विभाग के लिए जरा भी इमानदारी दिखाया उन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है हाल यह है कि यहां दलालों का दबंगई बढ़ गया है इनका पहुंच व विभाग में पकड़ के चलते इनके बातों में आकर पूर्व में दो ईमानदार पटेकोहरा चेक पोस्ट प्रभारी को स्टेशन पूरा होने के पहले ही एक को दंतेवाड़ा व एक को रायपुर भेज दिया बताएं बताते हैं कि उनके कार्यकाल में सरकार के राजस्व वर्तमान से ज्यादा मिल रहा था

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: