Taliban Updates: ‘बंदूक के बल पर तालिबानी लूट रहे हैं कार,सोना, पैसा’, भारत पहुंचे अफगान सांसद रो पड़े..!
काबुल पर एक सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक सैन्य परिवहन विमान काबुल से 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को लेकर हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पहुंचा है.
अपने वतन लौटे लोगों ने राहत की सांस ली है. अफगान के एक यात्री ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि वहां के हालात बहुत खराब है. हमें काबुल से निकलने के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ा. हम भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं वहां इंडियन एंबेसी में काम कर रहा था. मुझे वहां जान का खतरा था. मैं भारत सरकार का धन्यवाद देता हूं जिसने हमें अफगानिस्तान से निकाला. अफगानिस्तान में हर कोई डरा हुआ है. तालिबानी के पास कोई ड्रेस कोड नहीं है. कौन सरकारी आदमी है पता नहीं चल रहा है. वहां अगर कोई अच्छी गाड़ी से चल रहा है तो उसकी गाड़ी वे छीन लेते हैं. उनकी कोई पहचान नहीं है. वे घरों में घुसकर पैसे और सोना लूट लेते हैं. तालिबान को खुद ही पता नहीं कि कौन उनके साथ है…
काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंचे अफगान सांसद नरेंद्र खालसा ने कहा कि भारत हमारा दूसरा घर है. कुछ दिनों से गुरुद्वारा में लोगों ने शरण ले ली थी. वहां लंगर चल रहा था. लोग वहां सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन हम तालिबानियों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं…हमें तालिबान पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है, इसलिए हम सभी भारत आ गए हैं. हम भारत सरकार के शुक्रगुजार है कि इस मुश्किल वक्त में उन्होंने हमारी मदद करने का काम किया.
काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंचे सिख अफगान सांसद नरेंद्र खालसा मीडिया से बात करते हुए काफी भावुक नजर आये और रोने लगे. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान हमारी जमीन है, हमारी मां है. भारत की जमीन पर पहुंची एक महिला ने कहा कि मेरे रिश्तेदारों के साथ तालिबानियों ने बुरा व्यवहार किया. उनके चेहरे काले कर दिये.
दो नेपाली नागरिकों को भी लाया गया : इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, भारतीयों की निकासी जारी है. भारत के 107 नागरिकों समेत 168 यात्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काबुल से दिल्ली लाए जा रहे हैं. विमान में कई बड़े सिख नेता भी हैं. बागची ने देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया, अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. एआई1956 विमान ताजिकिस्तान से कुल 87 भारतीयों को नयी दिल्ली ला रहा है. दो नेपाली नागरिकों को भी लाया जा रहा है. इसमें दुशाम्बे में स्थित भारत के दूतावास ने सहायता की. लोगों को निकालने के लिए और उड़ानों का प्रबंधन किया जाएगा.
आपको बता दें कि तालिबान के पिछले रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत अफगान राजधानी से पहले ही भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है. सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों और वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.