Trending Nowदेश दुनिया

काबुल से आज 250 भारतीयों को वापस लेकर भारत पहुंच सकता है सी-17 विमान

काबुल/। अफगानिस्तान की जमीन पर फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों को भी कई मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। काबुल से निकलने के लिए उमड़ रही भीड़, विभिन्न देशों की सैन्य उड़ानों की शेड्यूलिंग की समस्या के कारण अफगानिस्तान भेजा गया भारतीय वायुसेना का विमान बीते दिन देर रात भी उड़ान नहीं भर सका है। हालांकि संकेत हैं कि शनिवार को भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान 250 से अधिक लोगों को लेकर उड़ान भर सकेगा और दोपहर बाद भारत पहुंचेगा। साथ ही जल्द एक और सैन्य विमान भेजकर बचे हुए लोगों को निकाले जाने की भी तैयारी की गई है। काबुल हवाई अड्डे पर बीते पांच दिनों से मौजूद भीड़ के दबाव में व्यवस्थाएं जहां चरमरा गई हैं। वहीं हवाई अड्डे को नियंत्रित कर रहे अमेरिकी अधिकारियों को भी अलग-अलग देशों से आ रही उड़ानों को छोटे रनवे वाले हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्न-अराउंड टाइम को साधने की चुनौती आ रही है। यानी एक विमान के उतरने, यात्रियों को बैठाने और फिर उड़ान भरने के बीच कम से कम समय लगे इसकी मुश्किलें पेश आ रही हैं।

 

Share This: