
रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर (छत्तीसगढ़) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह एक सीधी भर्ती होगी और 11 महीना के संविदा पर इन पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदन 25 अगस्त से शुरू होंगे और 14 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने केलिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेजने होंगे।
रिक्रूटमेंट सेल
2nd floor, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग
गेट न0-5, एम्स रायपुर, जीई रो़ड, Tatibandh,
रायपुर 492099
परीक्षा शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी वर्ग को 800 रूपए का भुगतान करना है।