Tiranga: CM शिवराज ने प्लास्टिक तिरंगा न इस्तेमाल करने की मुहिम का किया समर्थन

Date:

भोपालः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में प्लास्टिक तिरंगा बंद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्लास्टिक तिरंगा बंद करने वाले अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने सभी लोगों से 15 अगस्त के दिन कपड़े और कागज से बने तिरंगे फहराने की अपील की है.

प्लास्टिक तिरंगा इस्तेमाल नहीं करने की अपील 
सीएम शिवराज ने लिखा कि ”75वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं प्रदेश के सभी भाई-बहनों व युवाओं से अनुरोध करता हूं कि आप कागज या कपड़े से बने तिरंगे को गर्व और शान से फहरायें, आइये आज हम सब स्वतंत्रता दिवस के इस पुनीत अवसर पर स्वच्छ और गौरवशाली भारतवर्ष बनाने की शपथ लें.”

सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की तरफ से भी ट्वीट कर लोगों से प्लास्टिक से बना तिरंगा न फहराने की अपील की है. बता दें कि Koo App प्लास्टिक तिरंगे का इस्तेमाल न करने को लेकर अभियान चला रहा है. जिसका सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सर्मथन किया है. इसके अलावा देश के कई नेताओं और सेलिब्रिटीज, भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस मुहिम का समर्थन किया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...