8वीं पास मैकेनिक ने तैयार किया हेलीकॉप्टर, टेस्‍ट उड़ान के दौरान क्रैश से हुई मौत

Date:

यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वाले 24 साल के एक शख्स पिछले दो सालों से हेलीकॉप्टर बनाने की कोशिश कर रहा था. धीरे- धीरे वो कामयाबी की तरफ भी बढ़ रहा था. लेकिन टेस्‍ट उड़ान के दौरान उसका ‘मुन्ना हेलीकॉप्टर’ क्रैश हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई. शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव का रहने वाला था. उसने पढ़ाई सिर्फ 8वीं क्लास तक ही थी पर हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था. पेशे से मैकेनिक मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला था. इस्माइल ने इसका नाम “मुन्ना हेलीकॉप्टर” रखा था. शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख के परिवार में एक भाई और एक बहन है, बड़ा भाई मुसवीर गैस वेल्डर है और पिता घर पर ही रहते हैं. इस्माइल की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. वो छोटे-मोटे मैकेनिक काम करता था. जैसी कूलर, वॉशिंग मशीन को ठीक करना. इसी बीच उसके मन में हेलीकॉप्‍टर बनाने का ख्याल आया और वह इस काम में जुट गया. उसकी मेहनत रंग लाई और हेलीकॉप्‍टर तैयार भी हो गया. आठवीं क्लास तक पढ़ने वाला इस्माइल ने हेलीकॉप्टर बनाने का तरीका निकाला और धीरे- धीरे उसके पार्ट बनाए फिर उन्हें वेल्डिंग कर सबको जोड़ा. दो साल की कड़ी मेहनत रंग लाई और हेलीकॉप्टर तैयार हो गया. 15 अगस्त को इस्माइल के बनाए हेलिकॉप्टर की लांचिंग थी. इससे पहले वो टेस्‍ट उड़ान लेना चाहा रहा था. इंजन जमीन पर शुरू हुआ 750 एम्पीयर पर चल रहा था. तभी अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूटकर मुख्य पंखे से टकराया और हेलीकॉप्टर को जोर से झटका लगा. इस दौरान हेलिकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश कर रहे इस्माइल का सिर कई जगह पर टकराया और चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है. सभी लोग उसे प्यार से ‘रेंचो’ बुलाते थे. मुन्‍ना शेखर के बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बैंगलोर से एक्सपर्ट की एक टीम भी आने वाली थी. इसी उत्साह में उसने एक दिन पहले रात में हेलीकॉप्टर की टेस्ट उड़ान की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हादसा हो गया और उसमें उसकी जान चली गई.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...