गुजरात: पटाखे की दुकान में आग लगने से 7 बाइक और एक कार जलकर खाक…देखें भयावह नजारा

गांधीनगर: गुजरात में बीते दिन एक पटाखे की दुकान में आग लग गई जिस कारण आसपास की दो तीन मंजिला इमारतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना में सात बाइक और एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
मामला अणंद शहर का है जब दिन के वक्त अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग के लगने से घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर मौके से भागते दिखाई पड़े. वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का ऑपरेशन चलाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन में एक दमकलकर्मी घायल हो गया है.
आग ने दूसरी मंजिल पर लिया विक्राल रूप
न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में नजारा बेहद भयावह दिख रहा है. वीडियो में आग पूरी तरह दूसरी मंजिल पर अपना विक्राल रूप लेते दिख रही है. वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग घटना स्थल पर खड़े होकर बिल्डिंग में लगी आग की वीडियो और तस्वीरे लेते दिख रहे हैं. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर दिख रही है जो पानी का बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.