Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में 130 नए संक्रमित मिले, विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव

रायपुर : कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। रविवार को प्रदेश भर में केवल 130 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से अधिकतर की बीमारी सामान्य है। हालात में सुधार का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि रायपुर के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में अब केवल 23 मरीज बचे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार दिन पहले 22 जुलाई को सूरज महंत को कोविड पॉजिटिव बताया गया था। CMHO रायपुर ने बताया कि सूरज महंत की रिपिट टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया कि सीटी -वेल्यू 35 थी (सीटी वेल्यू 36 एवं 36 के नीचे को निगेटिव माना जाता है)। जिसे ICMR पोर्टल पर सुधार कर लिया गया है। वहीं 500 बिस्तर वाले रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रविवार को कोरोना के केवल 3 मरीज भर्ती थे। AIIMS में करीब 20 लोगों का इलाज चल रहा है। वहां भी कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का इंतजाम है। जिला अस्पताल में बनाया गया कोविड वार्ड कई सप्ताह से खाली है। रविवार को 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं 16 मरीजों को होम आइसोलेशन से छुट्‌टी दी गई। अब यहां सक्रिय केस की संख्या 144 रह गई है।

संक्रमण से प्रभावित 90 फीसदी होम आइसोलेशन में

डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण से प्रभावित 85 से 90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि सुधरी हालत के बावजूद लोगों को अनुशासन बनाए रखना होगा। अगर इसमें ढील दी गई तो कोरोना की तीसरी लहर को रोकना मुश्किल होगा। डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने, भीड़ से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग और साबुन या सैनिटाइजर इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं।

कबीरधाम, महासमुंद सहित सात जिलाें में संक्रमण 0

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 25,840 नमूनों की जांच हुई हैं। इस बीच 130 नए मरीज सामने आए हैं। सात जिलों, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर और नारायणपुर में संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है। बालोद, बेमेतरा, सूरजपुर और दंतेवाड़ा में भी केवल एक-एक नए मरीज मिले हैं।

कांकेर और जांजगीर-चांपा में सबसे अधिक मरीज

रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर में सबसे अधिक 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके बाद जांजगीर-चांपा जिला है। यहां 16 मरीज मिले हैं। बस्तर में 13 और बिलासपुर-बीजापुर जिलाें में 10-10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुर्ग, कोरबा, रायपुर, कोरिया और गरियाबंद जिलों में मरीजों की संख्या 5 से 9 के बीच रही है।

पांच मरीजों की मौत, दो रायपुर में ही

कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है। यह पिछले एक सप्ताह में मौत की सबसे बड़ी संख्या है। मरने वालों में दो-दो मरीज रायपुर और बीजापुर जिलों के हैं। इसमें एक मरीज कोण्डागांव का भी शामिल है। इनको मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हजार 516 हो गई है। इनमें 77 मौतें तो जुलाई के 25 दिनों में ही हो चुकी हैं।

संक्रमण की वजह से रायपुर के दो इलाके सील

रायपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिर से सख्ती शुरू हुई है। रायपुर जिला प्रशासन ने रविवार को शहर के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इसमें से एक डीडी नगर सेक्टर-1 और दूसरा कुकुरबेड़ा स्थित मेडीहेल्थ हॉस्पिटल है। दोनों इलाकों की बाड़ेबंदी कर सील कर दिया है। प्रशासन ने इलाके में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों जगहों पर दो से अधिक मरीज एक साथ मिले थे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: