आज छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार, कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना

Date:

रायपुर : काफी दिनों से मानसून ब्रेक होने के कारण राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश अच्छी नहीं हो पा रही है। जिन क्षेत्रों में बारिश हो भी रही है, वहां खंड वर्षा ही ज्यादातर हो रही है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मंगलवार 20 जुलाई को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में तो भारी बारिश के भी आसार है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हालांकि इससे अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। सोमवार 19 जुलाई को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के साथ ही हल्के बादल भी छाए रहे। बढ़ते तापमान के चलते गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी हवा की दिशा बदली हुई है, इसकी वजह से मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। मंगलवार से प्रदेशभर में बारिश के आसार है। सोमवार 19 जुलाई को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। साथ ही पूरब पश्चिम शियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक है। केशकाल 8 सेमी, बिलासपुर-अंबिकापुर 7 सेमी, मस्तुरी-भैंयाथान 6 सेमी, अकलतरा- नरहरपुर- लैलुंगा- फरसगांव- अंतागढ़ 4 सेमी, पेंड्रा- बालोद- अभनपुर 2 सेमी बारिश के साथ प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related