Trending Nowशहर एवं राज्य

आरसी-डीएल डाक से लौटा तो देना होगा नया एड्रेस, शपथ पत्र और आवेदन मिलने बाद दोबारा भेजेंगे रजिस्ट्री

रायपुर : तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जिनके गलत एड्रेस के कारण विभाग में वापस पहुंच गए ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी पाने के लिए संबंधित आरटीओ दफ्तर में आवेदन कर एड्रेस बदलवा सकेंगे। यही नहीं जिस एड्रेस पर वे दोबारा मंगाना चाहते हैं उनके कागजात जमा करने होंगे। इसके बाद उनके एड्रेस पर डीएल और आरसी परिवहन विभाग द्वारा भेजा जाएगा। दरअसल 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट को आवेदकों को एड्रेस पर भेजने का काम शुरू किया गया है। पंडरी स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सेंटर से जून महीने में 14 हजार 604 ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी आवेदकों के एड्रेस पर पहुंचे थे। इनमें एक फीसदी डाक विभाग ने गलत पते की वजह से वापस कर दिए थे।

83 आरसी व डीएल वापस आए

अफसरों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए 83 ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वापस मिले हैं। इन एड्रेस पर आवेदक निवास नहीं करते। पोस्टमैन द्वारा रजिस्ट्री वापस भेजी गई है।

ऐसे पा सकेंगे कागजात

अफसरों के मुताबिक वापस लौटने वाले डीएल और आरसी को लेने के लिए दो विकल्प बनाए गए हैं। इनमें पहला जो दूसरे के एड्रेस पर अपने कागजात बनवा रहे थे उन्हें एड्रेस बदलवाने की छूट दी जा रही है। दूसरा जिस एड्रेस पर रहते हैं और किसी कारण से कागजात वापस लौट गए हैं तो उन्हें अपने आधारकार्ड की प्रति, शपथपत्र और आवेदन देना होगा। इसके बाद उनके कागजात रजिस्ट्री के माध्यम से दोबारा उनके एड्रेस पर भेज दिए जाएंगे। वहीं दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल से ले सकते हैं जानकारी

आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा भेजने की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 7580808030 पर कॉल कर सुबह 10 से 5.30 बजे के बीच ले सकते हैं। वहीं ई-मेल आईडी cgparivahandispatch@gmail.com पर भी मेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं।

दोबारा भेजेंगे कागजात

जिनके भी आरसी और डीएल गलत एड्रेस या किसी अन्य वजह से वापस लौटे हैं वे संबंधित आरटीओ दफ्तर में आवेदन कर दोबारा कागजात मंगा सकेंगे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: