Trending Nowदेश दुनिया

देश में बीते 24 घंटे में 37 हजार नए केस, 724 मौतें, 97.22% पहुंचा रिकवरी रेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 724 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. हालांकि, इस दौरान कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) नए मामलों की तुलना में अधिक है. भारत में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.22 फीसदी पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases) 4 लाख 50 हजार हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,154 नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 39,649 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) 97.22% पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (12 जुलाई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 37,154
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 39,649
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 724
देश में अब तक कोरोना के कुल केस- 3,08,74,376
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,00,14,713
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,08,764
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,50,899
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 12,35,287
कुल वैक्सीनेशन- 37,73,52,501

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें

देश में बीते 24 घंटे में कुल 724 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 350 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि केरल में एक दिन में 97 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 76.64% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 32.89% केस हैं.
> केरल- 12,220 केस
> महाराष्ट्र- 8,535 केस
> तमिलनाडु- 2,775 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,665 केस
> ओडिशा- 2,282 केस

यूपी में घटे कोरोना के मामले, नाइट कर्फ्यू में राहत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कम मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. अब तक यह रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक प्रभावी था.

birthday
Share This: