रायपुर | पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवर पार कर दिया है. मामले में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. लता उसेंडी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में चोरी की वारदात हुई है. 10 हजार नगदी और डेढ़ तोला सोना चोरी होने की बात सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक वारदात के समय पूर्व मंत्री का पीएसओ घर में सोया हुआ था और लता उसेंडी का भतीजा न्यू इयर की पार्टी मनाने गया था। इसी दौरान ताला तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात और नगदी को पार कर दिया।
घटना की जानकारी तत्काल सेजबहार पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।