संवाददाता सम्मैया पागे
बीजापुर | जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर के.डी.कुंजाम ने स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की सयुक्त टीम बनाकर जिले में मलेरिया मुक्त बीजापुर बनाना है, इसके लिए जिले के समस्त विकासखण्डों के गावों में टीम बनाकर मलेरिया जांच करने के निर्देश दिए। के.डी. कुंजाम ने जिले में मलेरिया दर कम करने के लिए डाॅ. बीआर पुजारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कुंजाम ने कहा कि माॅस स्क्रीनिग हेतु जिले के सभी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र के आश्रित गांव एवं पारा, वार्ड स्तर पर सूक्ष्य कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले के सभी गावों में 100 प्रतिशत मच्छरदानी वितरण कर सुपरवाईजर, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा मच्छरदानी उपयोग के बारे घर-घर जाकर जागरूक करने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीआर पुजारी ने मलेरिया के लक्षण, बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैरासिटिक लोड कम करना, वार्षिक परिजीवी सुचकांक कम करना, मृत्यु दर कम करना, जिसमें मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु एवं अन्य मृत्यु से संबंधित जानकारी दी गई। डाॅ पुजारी ने बताया कि जिले में मलेरिया प्रकरण कम करने हेतु माॅस स्क्रीनिंग किया के लिए प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 04 सदस्यी दल होंगे जो माॅस स्क्रीनिंग के साथ अन्य दिये गए कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मांस स्क्रीनिंग में आर0एच0ओ0 महिला एवं पुरूष को आरडीटी द्वारा जांच एवं उपचार ,मितानिन प्रेरक स्टेन्सिल वाॅल एवं रजिस्टर संधारण, मितानिनों को जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार एवं अन्य आंगनबाडी कार्यकर्ता को भी रजिस्टर संधारण, प्रत्येक दल के सदस्यों द्वारा माॅस सर्वे एवं स्क्रीनिंग किया जाएगा और प्रत्येक दल में आ0 डी0 टी द्वारा टेस्ट करने वाले दक्ष सदस्य होगें। उन्होने कहा कि दवाई खिलाने के पहले मरीजो को नास्ता, भोजन करने की जानकारी भी देने को कहा। उन्होंने कहा कि पुनः सकारात्मक मरीज पाये जाने पर या दोबारा संक्रमण रोकने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करान की सलाह के साथ स्त्रोत नियंत्रण को प्राथमिकता दिए जावे। मलेरिया के संबंध में लोगों को जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री लोपेन्द्र महिनाग, समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कायकर्ता, सुपरवाईजार उपस्थित थे।