CG POLITICAL BREAKING: रायपुर | भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की सहमति से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों की नई सूची जारी कर दी गई है. प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन मारकण्डे द्वारा जारी इस आदेश के तहत कई जिलों में नई नियुक्तियां की गई हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
घोषित सूची के अनुसार कांकेर, सुकमा, बीजापुर, बिलासपुर ग्रामीण, सक्ती, जांजगीर-चांपा, जशपुर सहित अन्य जिलों में महिला मोर्चा की जिम्मेदारी अनुभवी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. संगठन नेतृत्व का कहना है कि इन नियुक्तियों से महिला मोर्चा को नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ चुनावी गतिविधियों में भी मजबूती आएगी.


