रसोईया संघ को छ.ग. स्वाभिमान मंच का समर्थन, केंद्रीय अध्यक्ष पूरनलाल साहू ने  सरकार पर साधा निशाना

Date:

रायपुर । छत्तीसगढ़ रसोईया संघ के कर्मचारी 35 वें दिन हड़ताल पर तूता धरनास्थल नवा रायपुर में बैठे हुए हैं जिसमें से दो महिलाओं की मृत्यु भी हो गया है लेकिन सरकार ने अब तक इनकी तीन मांग को पूरा नहीं किया, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरनलाल साहू लगातार रसोईया संघ के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरनलाल साहू ने राज्य सरकार को आड़े हाथों ले लेते हुए कहा छत्तीसगढ़ की जनता को बेवकूफ बनाने का काम लगातार कर रही है सरकार कहती है न्यूनतम दर कलेक्टर दर होना चाहिए जबकि इसके बावजूद भी सरकार की योजना मध्यान्ह भोजन संचालित करती है जिसमें महज 66 रुपए काम करने वाले रसोइयों को देती है सरकार खुद ही रसोइयों के साथ अन्याय कर रही है तो बाकी लोगों के साथ क्या होगा सरकार चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस की छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ठगने का काम किया है मंच के अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने समस्त छत्तीसगढ़िया समाज से आह्वान किया छत्तीसगढ़ की जल जंगल जमीन और रोजगार को बचाना है तो छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र में सरकार जल जंगल जमीन को बड़े उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है वहीं छत्तीसगढ़ के रोजगार को बाहरी परदेसियों को देकर छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को बेरोजगार कर रही है आने वाले समय में अगर छत्तीसगढ़ के लोग छत्तीसगढ़ की सत्ता को अपने हाथ में नहीं लिया तो छत्तीसगढ़ की स्थिति बहुत बुरी होने वाली है छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के

पदाधिकारी आज तूता मैदान में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश साहू, रविशंकर साहू, तामेश्वर साहू, खूबसूरत अली, दिलीप कश्यप, प्रकाश निर्मल उपस्थिति रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related