CG ONLINE CRICKET BETTING : Online betting racket exposed in Raipur before T-20
रायपुर। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले राजधानी रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहे बड़े गिरोह पर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37 लाख 50 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन और 3 लग्जरी कारें जब्त की हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 92 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
31 जनवरी की रात गंज थाना क्षेत्र के नागोराव गली अंडरब्रिज के पास तीन कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चलाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर महिंद्रा थार और नेक्सा एक्सएल कारों में बैठे छह लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेंद्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन बताए गए हैं। तलाशी में भारी नकदी और मोबाइल बरामद हुए, जिनमें ऑनलाइन सट्टे से जुड़े डिजिटल सबूत मिले हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपी jmdbet777.com और classic777.com जैसी ऑनलाइन बैटिंग साइट्स से जुड़े थे। ये लोग मास्टर आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा खेलते-खिलाते थे और कमीशन के जरिए मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस सट्टा नेटवर्क के तार महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से जुड़े हैं। हवाला और म्यूल बैंक खातों के जरिए लेन-देन के सबूत भी मिले हैं, जिसकी फाइनेंशियल जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि चार आरोपी पहले भी जुआ मामलों में जेल जा चुके हैं। गंज थाना में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने साफ किया है कि ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सट्टेबाजी पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी।

