BALOCHISTAN VIOLENCE : Insurgency erupts in Balochistan
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बलोच विद्रोही संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शनिवार को एक साथ कई शहरों में बड़े हमले कर सुरक्षा एजेंसियों को बैकफुट पर ला दिया। BLA के जेयंद गुट ने इसे “ऑपरेशन हेरोफ़” का फेज-2 बताया है, जिसके तहत 10 से ज्यादा इलाकों में एकसाथ हमले किए गए।
विद्रोहियों ने क्वेटा, पसनी, मस्तंग, नुश्की, ग्वादर, कलात समेत कई शहरों में पुलिस थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया। कुछ इलाकों में थानों पर कब्जे और कैदियों के फरार होने की भी खबर है। क्वेटा में सुबह करीब 6 बजे जोरदार धमाकों के साथ हमला शुरू हुआ, जिसके बाद घंटों गोलीबारी और विस्फोट होते रहे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलों में अब तक 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है, जबकि पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि जवाबी कार्रवाई में 58 विद्रोही मारे गए हैं। वहीं बलूचिस्तान सरकार के सलाहकार शाहिद रिंद ने पिछले 48 घंटों में 70 से ज्यादा विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए कई शहरों में मोबाइल डेटा सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पूरे प्रांत के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक से IED, एंटी-टैंक माइन और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
BLA प्रमुख बशीर ज़ेब बलूच ने एक वीडियो संदेश जारी कर बलोच लोगों से सड़कों पर उतरने और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल होने की अपील की है। फिलहाल बलूचिस्तान के कई इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और क्लियरेंस ऑपरेशन जारी है।

