CHINA EXECUTES CRIMINALS : चीन में 11 अपराधियों को फांसी …

Date:

CHINA EXECUTES CRIMINALS : 11 criminals hanged in China …

बीजिंग। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी अभियान के तहत चीन ने गुरुवार को बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए 11 अपराधियों को फांसी दे दी। यह सभी आरोपी म्यांमार से संचालित ऑनलाइन साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े थे। चीन की इस कार्रवाई से सेना समेत कई विभागों में भ्रष्टाचार और संगठित अपराध से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

म्यांमार स्कैम नेटवर्क पर निर्णायक वार

द गार्जियन और चीनी राज्य मीडिया के अनुसार, फांसी पाए सभी 11 लोग म्यांमार के उत्तरी इलाकों में सक्रिय “मिंग फैमिली क्रिमिनल ग्रुप” से जुड़े थे। ये गिरोह 2015 से क्रॉस-बॉर्डर टेलीकॉम फ्रॉड, अवैध जुआ, हत्या, गैरकानूनी हिरासत और अन्य संगीन अपराधों में शामिल थे। इन गतिविधियों में कम से कम 14 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी।

वेंझोउ कोर्ट का फैसला, सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

इन 11 दोषियों को सितंबर में पूर्वी चीन के वेंझोउ शहर की अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। गुरुवार को उसी सजा पर अमल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फांसी को बीजिंग स्थित सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट से भी अंतिम मंजूरी मिल चुकी थी।

अरबों डॉलर का अवैध स्कैम उद्योग

म्यांमार के कानूनविहीन सीमावर्ती इलाकों में स्कैम सेंटर्स तेजी से फैलते रहे हैं, जो अब बहु-अरब डॉलर के अवैध उद्योग का रूप ले चुके हैं। इन केंद्रों में विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी नागरिकों को मानव तस्करी के जरिए जबरन ऑनलाइन ठगी के लिए मजबूर किया जाता है। इसमें रोमांस स्कैम, निवेश धोखाधड़ी जैसे अपराध शामिल हैं।

KK पार्क और UN की चेतावनी

म्यांमार के मायावाडी क्षेत्र में स्थित KK पार्क को स्कैम और मानव तस्करी का बड़ा अड्डा माना जाता है। यहां छापेमारी हुई थी, हालांकि कई संचालक फरार हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने अप्रैल में चेतावनी दी थी कि ऐसे स्कैम नेटवर्क हर साल 40 अरब डॉलर तक की अवैध कमाई कर रहे हैं।

स्कैम किंगपिन भी गिरफ्त में

इस साल जनवरी में कथित स्कैम किंगपिन और प्रतिबंधित प्रिंस ग्रुप के प्रमुख चेन झी को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण के जरिए चीन लाया गया था। उससे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई अभी जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related