CG SEX RACKET BUSTED : Big revelation of prostitution, 4 arrested
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में देह व्यापार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। कबीरधाम जिले के कवर्धा में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा थाना क्षेत्र के घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार की गतिविधियों की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

