रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिज़नेसगढ़ (BusinessGarh) द्वारा संचालित कोहोर्ट 1.0 का दूसरा सत्र “आइडिया से स्पष्टता तक” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस सत्र में स्टार्टअप आइडिया को स्पष्ट रूप देने, सही ग्राहक की पहचान, न्यूनतम उपयोगी उत्पाद (एमवीपी) की योजना और शुरुआती स्तर पर सत्यापन (वैलिडेशन) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
इस सत्र के मुख्य वक्ता यश अग्रवाल (संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिमबुक) रहे, जो कि विश्व प्रसिद्ध स्टार्टअप एक्सेलेरेटर ‘वाई कॉम्बिनेटर’ द्वारा फंडेड स्टार्टअप फाउंडर हैं।
उन्होंने अपने वास्तविक स्टार्टअप अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरुआती दौर में सही समस्या की पहचान और समाधान पर फोकस करना किसी भी स्टार्टअप की सफलता की नींव होता है।
बिज़नेसगढ़ की इस पहल का उद्देश्य रायपुर और छत्तीसगढ़ के उभरते स्टार्टअप फाउंडर्स को वही सीख और एक्सपोज़र देना है, जो आमतौर पर बड़े स्टार्टअप हब्स या वाई कॉम्बिनेटर जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है। सत्र के दौरान फाउंडर्स के साथ संवादात्मक चर्चा, प्रश्नोत्तर और व्यवहारिक फ्रेमवर्क्स पर विशेष जोर दिया गया।
बिज़नेसगढ़ टीम ने बताया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में कोहोर्ट के अंतर्गत कई और उच्च गुणवत्ता वाले सत्र, मार्गदर्शन (मेंटॉरशिप) और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में एक मजबूत और टिकाऊ स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित किया जा सके।

