CG LIQUOR SHOP OPEN : गांधी पुण्यतिथि पर पहली बार खुली शराब दुकानें, ड्राई डे से हटा 30 जनवरी

Date:

CG LIQUOR SHOP OPEN : Liquor shops open for the first time on Gandhi’s death anniversary, January 30 removed from dry day

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन शासकीय शराब दुकानें खुली रहीं। राज्य सरकार ने 30 जनवरी को ड्राई डे की सूची से बाहर कर दिया है। इससे पहले सालों से इस दिन पूरे प्रदेश में शराब बिक्री पर रोक रहती थी।

आबकारी विभाग के मुताबिक, नई आबकारी नीति के तहत राज्य में ड्राई डे की संख्या घटा दी गई है। पहले जहां सालभर में 8 दिन ड्राई डे घोषित रहते थे, अब यह संख्या घटकर सिर्फ 4 रह गई है। जिन चार दिनों को ड्राई डे से हटाया गया है, उनमें 30 जनवरी (महात्मा गांधी की पुण्यतिथि), मोहर्रम, होली और दिवाली शामिल हैं। अब इन सभी दिनों पर शराब दुकानें खुली रहेंगी।

बताया गया कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), मोहर्रम, 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती), 30 जनवरी, होली और दिवाली को ड्राई डे घोषित किया जाता था। लेकिन नई नीति लागू होने के बाद अब केवल 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर और 18 दिसंबर को ही ड्राई डे प्रभावी रहेगा।

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछली कैबिनेट बैठक में ड्राई डे की संख्या कम करने का फैसला लिया गया था, जिस पर अब अमल शुरू हो गया है। इस फैसले के बाद प्रदेश की राजनीति और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related