CJ ROY SUICIDE : IT रेड के बीच रियल एस्टेट कारोबारी CJ रॉय ने दफ्तर में खुद को मारी गोली

Date:

CJ ROY SUICIDE : Amid IT raids, real estate businessman CJ Roy shot himself in his office.

बेंगलुरु। रियल एस्टेट जगत से बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक और संस्थापक सीजे रॉय (CJ Roy) ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को बेंगलुरु के अनेपल्या इलाके में स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सीजे रॉय इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से काफी तनाव में थे। शुक्रवार को ही इनकम टैक्स की टीम उनके कई ठिकानों पर जांच कर रही थी। इसी दौरान कार्यालय में मौजूद आईटी अधिकारियों के सामने ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दफ्तर को सील कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों और पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से पड़ताल कर रही है। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इनकम टैक्स जांच को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

सीजे रॉय केरल के मूल निवासी थे और उन्होंने वर्ष 2005 में कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की थी। कंपनी ने केरल, बेंगलुरु और दुबई में 65 से अधिक लग्जरी प्रोजेक्ट पूरे किए थे। आवासीय अपार्टमेंट, विला, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ शिक्षा, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट सेक्टर में भी ग्रुप की मजबूत मौजूदगी थी। स्विट्जरलैंड के एसबीएस बिजनेस स्कूल से डॉक्टरेट हासिल करने वाले सीजे रॉय को एक सफल और दूरदर्शी कारोबारी के तौर पर जाना जाता था।

इस घटना ने न सिर्फ रियल एस्टेट इंडस्ट्री बल्कि कॉरपोरेट जगत को भी हिला कर रख दिया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related