MAHARASHTRA POLITICS : Is Sunetra Pawar set to become Deputy CM? A big game in Maharashtra politics!
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि सत्ता संतुलन और आने वाले चुनावों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम बनने के साथ-साथ राज्य सरकार में आबकारी और खेल मंत्रालय भी अपने पास रखेंगी। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शनिवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है।
इस बीच एनसीपी की विधानमंडल दल (CLP) की अहम बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री पद पर आधिकारिक मुहर लग सकती है।
उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वे बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार खुद संभाल सकते हैं, ताकि बजट तैयारियों पर सीधी पकड़ बनी रहे।
सूत्रों का कहना है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुनेत्रा पवार को आगे लाने का प्रस्ताव रखा था। पवार परिवार में चर्चा के बाद इस पर सहमति बनी है।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि CLP बैठक के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।

