CG CONVERSION CASE : धर्मांतरण केस में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

Date:

CG CONVERSION CASE : Retired Deputy Collector arrested in conversion case

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में धर्मांतरण से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांधीनगर थाना पुलिस ने रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, ओमेगा टोप्पो पर अपने घर में लोगों को इकट्ठा कर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 270, 299 और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि मठपारा निवासी रोशन तिवारी की शिकायत पर यह प्रकरण दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि 25 जनवरी को ओमेगा टोप्पो के निवास पर बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

काफी समय से थीं फरार

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार थी। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि वे अपने घर लौटी हैं। पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन बाद में गिरफ्तारी नोटिस जारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई

यह मामला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि सरगुजा संभाग में पहली बार किसी रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related